
सिकंदरपुर, बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सादगी के साथ मनाया गया। क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिज़वी ने केक काटकर अखिलेश यादव के जन्मदिन का जश्न मनाया।
इस अवसर पर विधायक रिज़वी ने कहा कि “पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के नायक अखिलेश यादव आज न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश के गरीबों की आशा की किरण हैं। पीडीए समाज उनकी तरफ नज़रें लगाए बैठा है। अखिलेश यादव प्रदेश में पीडीए समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ रहे हैं। भाजपा सरकार गरीबों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है, जिसका पर्दाफाश अखिलेश यादव हर मोड़ पर कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि पीडीए के नायक माननीय अखिलेश यादव दीर्घायु हों और स्वस्थ रहें, ताकि गरीबों की लड़ाई लड़ते हुए उनके हक को दिलवा सकें।”
इस मौके पर रामजी यादव, भीष्म यादव, खुर्शीद आलम, अनंत मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, मनोहर मिश्रा, देवनारायण यादव, चंद्रमा यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।