सिकंदरपुर, बलियाः रविवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल अकादमी में राजनीति विज्ञान विषय से नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी शशि रंजन सिंह को सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ रघुनाथ शरण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक कुमार सिंह ने शशि रंजन को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया। अतिथियों ने कहा कि सही मार्गदर्शन, परिश्रम एवं लगन से प्रत्येक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है । उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ मनजीत राय ने कहा कि लक्ष्य का निर्धारण एवं कठिन परिश्रम सफलता की पहली शर्त है। शशि रंजन सिंह लखनापार निवासी सुनील सिंह के पुत्र हैं और उन्होंने श्री बजरंग पी जी कालेज से एम. ए. किया है। ट्रस्ट की प्रबन्ध ट्रस्टी उर्मिला सिंह एवं सचिव हर्षित बरनवाल ने नेट पास करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अम्बरीश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर अंजय कुमार भारती, सुधीर कुमार, मनीष कुमार भारती, अंशु वर्मा, सोनिया प्रजापति एवं रिंकी आदि विद्यार्थी उपस्थित थे। सरदार वल्लभ भाई पटेल ट्रस्ट द्वारा प्रो. फरीद काजमी मेमोरियल लाइब्रेरी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल अकादमी का संचालन किया जाता है।