
सिकन्दरपुर, बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के जेठवार गांव में नवरसा पर रह रहे मूल रूप से सिसोटार गांव निवासी संजय राय ऊर्फ सोनू 40 वर्ष पुत्र देवेन्द्र राय अपने जेठवार स्थित खेत मे पानी चलवा रहे थे तभी अचानक पहुंचे कुछ मनबढ़ युवकों ने मार पीटकर उन्हें घायल कर दिया। पत्नी के तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय राय अपनी स्कूटी सड़क के किनारे खड़ा करके खेत मे गए हुए थे कि समीप के गांव के आधा दर्जन के समीप मनबढ़ युवक वहाँ आये और स्कूटी खड़ा करने को लेकर गाली गलौज करने लगे। संजय ने गाली का विरोध किया जिससे मनबढ़ युवकों ने संजय को मारपीट कर घायल कर दिया।
संजय के चीखने चिल्लाने पर भी जब वहां कोई नहीं पहुंचा तो मनबढ़ युवक उन्हें मरा समझकर छोड़कर भाग गए। कुछ देर बाद घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें सिकन्दरपुर सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र पहुँचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालात विगड़ता देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं परिजन उन्हें बेहतर इलाज हेतु मऊ स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर चले गए। पीड़ित की पत्नी उपासना राय ने थाना पकड़ी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।