
सिकंदरपुर, बलिया। क्षेत्र के कड़सर में मांगलिक के कार्यक्रम में लगे टेंट को खोलते समय एचटी तार के संपर्क में आने से विद्युत स्पर्शाघात से मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम। पकड़ी थाना क्षेत्र के ईसार गांव निवासी पियूष चौरसिया (17 वर्ष) पुत्र जनार्दन चौरसिया टेंट में काम करता था। शुक्रवार की सुबह कड़सर गांव में मांगलिक कार्यक्रम में लगे टेंट को खोलते समय टेंट का लोहे का पाइप एचट तार के संपर्क में आ गया जिससे विद्युत स्पर्शाघात से पीयूष चौरसिया गंभीर रूप से झुलस गया। घटनास्थल पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।