
गाजीपुर। दुल्लापुर रेलवे स्टेशन पर दौड़कर ट्रेन पकड़ने के दौरान वाराणसी के प्रहलाद घाट निवासी राजेश कुमार गुप्त पुत्र रमेश चंद्रगुप्त की मौत हो गई। इस घटना से गोरखपुर वाराणसी 15129 इंटरसिटी एक्सप्रेस खड़ी रही। जानकारी के अनुसार मृतक राजेश मार्केटिंग का काम करता था। वह अपने कार्य से मऊ आया था। वह मऊ स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचा तभी ट्रेन खुल गई। दौड़ का ट्रेन पर चढ़ा तभी ट्रेन में हार्ट अटैक हो गया।
ट्रेन के दुल्लापुर स्टेशन पर पहुंचते ही बोगी में यात्रा कर रहे यात्रियों ने रेलवे कर्मचारियों का अवगत कराया। स्टेशन मास्टर ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकवा दिया। एंबुलेंस के आने पर अचेत अवस्था में पड़े सीएचसी बिरने भिजवाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से मिले मोबाइल से पहचान के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया।