
Santosh Sharma, सिकन्दरपुर, बलियाः बढ़ते प्रदूषण को रोकने तथा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सिगल यूज प्लास्टिक की बिक्री, भंडारण व इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। सिगल यूज प्लास्टिक की बिक्री, भंडारण व इस्तेमाल न करने को लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। उसके बावजूद क्षेत्र में सिगल यूज प्लास्टिक की वस्तुओं व प्लास्टिक से बने कैरी बैग का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है।
ऐसे में अब सिगल यूज प्लास्टिक की बिक्री व इस्तेमाल को रोकने के लिए श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उदय पासवान द्वारा बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए उनके द्वारा योजना बनाने के साथ ही टीमों का गठन कर लिया गया है। ये टीमें विभिन्न क्षेत्रों में स्थित दुकानों पर जाकर सिगल यूज प्लास्टिक से बनी वस्तुएं व पोलीथिन इत्यादि की जांच करेंगी तथा उन्हें जागरूक करेगी। एक प्रेस वार्ता के दौरान प्राचार्य डॉक्टर उदय पासवान ने बताया कि प्लास्टिक का यूज बहुत घातक है। प्लास्टिक दीर्घ काल में डिस्कम्पोज़ होनेवाला पदार्थ है।
यदि यह मनुष्य या किसी भी जानवर के खून में चला जाए तो लगभग 200 प्रकार के कैंसर को जन्म देता है। अन्य बहुत सारी हानियां इसके प्रयोग से हैं। इन दौरान उन्होंने बताया कि उनके टीमों के द्वारा झोला बनाकर दुकानदारों तथा खरीदारी करने बाजार आने वाले अन्य जनमानस के बीच बांटकर उन्हें जागरूक किया जाएगा तथा प्लास्टिक से होने वाली हानियों के बारे में नुक्कड़ सभा करके सभी को जागरूक किया जाएगा। बताया कि बहुत जल्द ही मुहिम की शुरुआत की जाएगी।