
सिकंदरपुर, बलिया। इस दशहरा में लोगों का उत्साह देखते बन रहा है। वैसे तो सिकंदरपुर बस स्टेशन चौराहे से लेकर जाल्पा चौक, हॉस्पिटल तिराहा, दुर्गा मैदान जलालीपुर तक पंडालो में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा पर लोगों और आस्थावानों की काफी भीड़ हो रही है। वहीं पुलिस प्रशासन भी चप्पे- चप्पे पर मुस्तैद नजर आ रहा है।
चप्पे- चप्पे पर पुलिस तैनात

चौकी प्रभारी अजय पाल अपने हमराहियों के सहित निरंतर बस स्टेशन चौराहे से लेकर नगर में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं तक चक्रमण करते नजर आ रहे हैं, जबकि थानाध्यक्ष सिकंदरपुर विकास चंद पांडेय भी हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। वहीं जाल्पा चौक पर लगाया गया सीसीटीवी कैमरा हर एक्टिविटी को अपने में कैद करता जा रहा है।

समाजसेवीयों द्वारा भंडारे का आयोजन
समाज सेवियों के द्वारा भी जगह-जगह पर भंडारे आदि कराए जा रहे हैं। वही पूरा क्षेत्र मां के जयकारों से गुस्सा नजर आ रहा है नगर में लगे मेले को देखने के लिए एक तरफ जहां बच्चों सहित बुजुर्गों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है तो श्रद्धालुओं की संख्या भी लगातार मां के दर्शन हेतु निरंतर नगर में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं तक आ रहा है। जबकि नवमी होने के कारण घरों में कन्या पूजन के साथ ही कन्या भोजन और हवन भी कराए जा रहे हैं।