
सिकन्दरपुर, बलियाः पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं आपराधियों के विरूद्ध तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर आशीष मिश्र एवं प्रभारी निरीक्षक पकड़ी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना पकड़ी पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 04.08.2024 को थाना पकड़ी पर वादी के तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 131/2024 धारा 137(2)/87 बीएनएस पंजीकृत किया गया था । विवेचना के क्रम में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना पकड़ी पुलिस टीम द्वारा दबिस दी जा रही थी । जिसके क्रम में शुक्रवार को पकड़ी पुलिस टीम के उ0नि0 अजय कुमार यादव मय हमराह थाना से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र व लताश वांछित अभियुक्त में रवाना देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त विकास कुमार सिंह पुत्र स्व0 विलाश सिंह निवासी मेउलीकनासपुर थाना पकड़ी को रतसड़ बाजार से कुछ दूर पहले से समय करीब 09.45 बजे गिरफ्तार किया गया, तथा मुकदमें से संबंधित अपहृता को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया । थाना पकड़ी द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
संबंधित अभियोग
मु0अ0सं0 131/24 धारा 137(2)/84 बी.एन.एस व बढोत्तरी धारा 65(1) बीएनएस व 5J (ii) /6 पाक्सो एक्ट 3(2) (V) SC/ST एक्ट थाना पकड़ी बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता-
विकास सिंह पुत्र स्व0 विलाश सिंह निवासी मेउलीकनासपुर थाना पकड़ी बलिया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. निरीक्षक श्री अजय कुमार यादव थाना पकड़ी जनपद बलिया
2. हे0का0 रविन्द्र यादव थाना पकड़ी जनपद बलिया