
सिकन्दरपुर, बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के माल्दह में सोमवार को एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतका के चाचा ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव मायके पहुंचने पर मंगलवार को उसे सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। इस मामले में मृतका के चाचा ने पुलिस अधीक्षक से फोन पर पूरी बात बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है। क्षेत्र के बहोरवां खुर्द निवासी अब्दुल बहाव उर्फ बेलाल ने बताया कि उसकी भतीजी शमा परवीन, जो स्व. शमीम अहमद की पुत्री हैं, की शादी दिसंबर 2017 में मुस्लिम रीति-रिवाज से सिकंदरपुर थाने के माल्दह निवासी जीशान से हुई थी।
मृतका के चाचा का आरोप है कि शादी के बाद से ही भतीजी के ससुराल वाले ने 5 लाख रुपए और एक कार की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। भतीजी की दुर्दशा की जानकारी मिलने पर उसके चाचा कुछ लोगों के साथ उसके ससुराल गए और वहां ससुरालियों को समझाया। लेकिन, उनके समझाने का उन पर कोई असर नहीं पड़ा। मृतका के चाचा ने बताया कि 21 अक्टूबर की सुबह 4 बजे उनके एक रिश्तेदार ने फोन कर बताया कि उसकी भतीजी की मौत हो गई है। यह सुनकर जब वह कुछ लोगों के साथ उसके ससुराल पहुंचे, तो वहां भतीजी की लाश पड़ी हुई थी और ससुराल वाले वहां उपस्थित नहीं थे।
फिर उन्होंने चौकी माल्दह और थाना सिकंदरपुर को इसकी सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डॉक्टरों से बातचीत करने पर पता चला कि मृतका की मौत का कारण जहर बताया गया है। मृतका के चाचा ने कहा कि जब उन्होंने सिकंदरपुर थाने को तहरीर देने की कोशिश की, तो वहां उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि बिसरा रिपोर्ट आने पर तहरीर ली जाएगी। मृतका के एक 5 वर्ष की बेटी और 3 वर्ष के बेटे हैं, जो अब अनाथ हो गए हैं।