
Accident: बुलंदशहर में जान बचाने के लिए अस्पताल से लाया गया ऑक्सीजन सिलेंडर ही परिवार के लिए काल बन गया। सोमवार की रात ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया। धमाके में दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। हादसे में पति-पत्नी समेत 6 लोगों की मौत हो गई। घटना के समय 19 लोग मौजूद थे। गुलावठी रोड की आशापुरी कॉलोनी में निवासी राजुद्दीन की पत्नी रुखसाना की तबीयत खराब चल रही थी। वह एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थी। सोमवार शाम को उन्हें अस्पताल से घर में शिफ्ट किया गया। घर आने के बाद रुखसाना को सांस लेने में समस्या होने लगी।
इस पर परिजन घर पर ही सिलेंडर से ऑक्सीजन लगाने लगे। सिलेंडर सेट नहीं हुआ और अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया। मोहल्लावासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। एसपी सिटी, एसडीएम, सीओ और दमकल विभाग भी मौके पर पहुंच गया है और रेस्क्यू में जुटा है। JCB की मदद से लिंटर हटाया गया। हादसा सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में हुआ।