
UP CRIME: अंधविश्वास में फंसकर दंपती ने एक माह की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव गंग नहर में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपित दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। भोपा के गोपाल की शादी छह साल पहले कोमल से हुई थी। 2016 में गोपाल ने कोमल को छोड़कर अनीता नाम की महिला से दूसरी शादी की, जिसकी डेढ़ साल बाद प्रसव के दौरान मौत हो गई। चार माह पहले उसने ममता से तीसरी शादी की। पांच माह की गर्भवती ममता की यह दूसरी शादी थी। करीब एक माह पहले ममता ने बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम शगुन रखा।
अंधविश्वास में की हत्या
शगुन ममता के पूर्व पति की संतान थी, इसलिए गोपाल उसे पसंद नहीं करता था और रखना नहीं चाहता था। शगुन के जन्म के बाद ममता बीमार चल रही थी। आरोपी गोपाल ने पुलिस को बताया कि ममता पर ऊपरी बाधा थी, जिसका उपचार कराने को एक व्यक्ति से संपर्क किया था, जो तंत्र-मंत्र करता है। इसी के चलते अंधविश्वास में फंस कर शगुन की हत्या कर दी।
मामले की जांच कर रही पुलिस
भोपा के सीओ डॉ. रवि शंकर ने बताया कि दंपती ने एक महीने की बेटी की गला घोंटकर हत्या की है। पुलिस ने दंपती को हिरासत में लेकर इनकी निशानदेही पर गंग नहर के निकट से बच्ची के कपड़े व घर से उसके शव को लेकर जाने में प्रयुक्त मोपेड के अलावा साइकिल भी बरामद की है। घटना की विवेचना की जा रही है।