
सिकन्दरपुर, बलियाः पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन मे अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण व अन्य मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व शक्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर के कुशल नेतृत्व मे थाना सिकन्दरपुर पुलिस को सफलता मिली है।
उ.नि. श्रवण कुमार मय हमराह पुलिस फोर्स के साथ देखभाल क्षेत्र पेण्डिग विवेचना गिरफ्तार वांरटी व रोकथाम जुर्म जरायम मे मामूर थे कि मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि जमुई मठिया मोड के रास्ते से 100 मीटर दूरी पर ग्राम लिलकर के पास एक व्यक्ति कच्ची शराब बना रहा हैं तथा कच्ची शराब को बेचने के लिए नाव से बाहर ले जाने वाला है । इस सूचना पर थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम द्वारा लिलकर छापा मारी करते हुये 01 नफर अभियुक्त 1. विजय राजभर पुत्र स्व0 मुनि राजभर निवासी चेतन किशोर पोखरा उम्र 40 वर्ष जिनके कब्जे से 18 लीटर अबैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 285/24 धारा 60 Ex Act व 274 बी0एन0एस0 में विधिक कार्यवाही करते हुए, अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. विजय राजभर पुत्र स्व0 मुनि राजभर निवासी चेतन किशोर पोखरा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
बरामदगी-
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. 18 लीटर अबैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब
2. शराब बनाने का उपकरण/सामान
3. 01 कि0ग्रा0 यूरिया
4. 250 ग्राम नौसादर
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 – 285/24 धारा 60 Ex Act व 274 बी0एन0एस0 थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
1. उ.नि. श्री श्रवण कुमार सिंह थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
2. हे0का0 भास्करनाथ थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
3. कां0 अमित कुमार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
4. कां0 गिरजाशंकर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
5. का0 दिलीप कुमार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
6. कां0 विजय प्रकाश थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
7. कां0 विकाश यादव थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।