सिकन्दरपुर, बलियाः सोमवार को प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर विकासचन्द पाण्डेय पुलिस फोर्स के साथ
गस्ती में थे कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम कठौडा के दियरा मे नदी के बीच मे टापू पर सरपतो मे छिपकर कुछ लोग कच्ची शराब बना रहे हैं। तथा कच्ची शराब को बेचने के लिए नाव से बाहर ले जाने वाले है। इस सूचना पर मय पुलिस फोर्स टीम द्वारा कठौड़ा दियरा में नदी के किनारे छापा मारी करते हुये 02 नफर अभियुक्तगण जलेश्वर राजभर पुत्र स्व0 शिवमंदिल राजभर निवासी ग्राम लिलकर थाना सिकन्दरपुर और बिचारी बिन्द पुत्र स्व0 सालिक बिन्द निवासी ग्राम लीलकर थाना सिकन्दरपुर को पुलिस ने हिरासत में लिया जिनके कब्जे से 5 प्लास्टिक की जरीकेन मे 200 लीटर अबैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब व शराब बनाने का उपकरण/ सामान 5 कि0ग्रा0 यूरिया, 500 ग्राम फिटकरी , 500 ग्राम नौसादर बरामद किया गया। जबकि पांच अन्य अभियुक्त सरपतों में छुपकर भागने में सफल रहे । तथा मौके पर पुलिस टीम द्वारा 3000 लीटर लहन व अन्य शराब बनाने वाली सामग्री को नष्ट किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताय गया कि हम सभी लोग मिलकर अवैध कच्ची शराब टापू पर छिपकर बनाते है । तथा शराब मे नौशादर, यूरिया एवं फिटकरी मिलाते है जिससे कच्ची शराब मे नशा तीव्र हो जाये । बिहार राज्य में शराब बन्दी होने के कारण कच्ची शराब की बिक्री ज्यादा होती है । हम लोग चोरी छिपे शराब को बिहार राज्य मे व आस पास के कस्बो मे शराब ले जाकर बेच देते है जिसे बेचकर अच्छा पैसा मिल जाता है जिसको हम लोग आपस मे बराबर बराबर बांट लेते है । उसी पैसे से हम लोग अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विकास चन्द पाण्डेय, उ0नि0 श्री चन्द्र प्रकाश कश्यप, हे0का0 राकेश यादव, हे0का0 दिनेश सिंह, का0 गिरजाशंकर यादव का0 अमित कुमार, का0 विशनवीर, का0 अंकित कुमार, का0 अनिल कुमार, का0 बृजेश कुमार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
आदि शामिल रहे।