
बलिया: सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के एक युवक ने लाइव (Live) आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वहीं, युवक द्वारा लगाए गये आरोपों की जांच में पुलिस जुटी है।
47 सेकेंड के वायरल एक वीडियो में युवक अपना नाम राजू राय बता रहा है। बोल रहा है बहुत ही परेशान होकर यह कदम उठाना पड़ ऱहा है कि मुझे अपनी जान देनी पड़ रही है। आज सिकन्दरपुर थाने पर आज जहर पीकर मैं अपनी जान दूंगा। मैं गांव वालों से परेशान होकर यह कदम उठा रहा हूं। युवक अपनी जान देने की वजह पूर्व प्रधान व गांव के दो और लोगों को बता रहा है।
जानें क्या बोले थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर
इस संबंध में सिकंदरपुर थानाध्यक्ष विकास चंद्र पांडेय ने बताया कि दीपक राय पुत्र स्व0 रामजी राय जम्मू कश्मीर में मिलिट्री में कार्यरत है वहीं से मोबाइल पर व्हाट्सएप द्वारा हमें यह जानकारी दी थी कि मेरा मोटर पंप चोरी कर लिया गया है इसी के बाबत मैंने कल शाम को पुलिस भेजकर राजू राय पुत्र स्व0लाल बाबू राय को सुबह थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन जब वह आया तो कोई विषाक्त चीज पिये हुए था और उल्टियां कर रहा था। हमारे पुलिस के कर्मचारियों द्वारा समुदायिक स्वाथ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचा गया। जिसका वीडियो मेरे पास है, जिसमे उसने गांव के तीन लोगो पर उकसाने का और गलत चोरी में होने का आरोप लगाया है।