
Ballia: अपनी पत्नी को उसके मायके पहुंचाकर वापस लौट रहा युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया ।घटना बिगत बुधवार की रात करीब 9:00 बजे की है ।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गड़वार थाना क्षेत्र के नारायण पाली गांव निवासी इमरान खान 30 वर्ष पुत्र शाहिद बुधवार के दिन अपनी पत्नी को उसके मायके बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में पहुंचाने गया था। पत्नी को छोड़कर वापस अपने गांव जा रहा था कि मनियर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर दक्षिण पश्चिम पटखौली के पास सामने से आ रही किसी वाहन से टकराकर घायल हो गया और रोड पर गिरकर छटपटाने लगा ।मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे देखा तथा पुलिस को सूचना दिया ।मौके पर पहुंची पुलिस घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचायी जहां डॉक्टर के अभाव में फार्मासिस्टों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया ।बताया जा रहा है कि उक्त युवक का इलाज जिला अस्पताल बलिया में चल रहा है।