Ballia: सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अपायल गांव में रविवार की देर रात कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे पूर्व प्रधान शारदानंद सिंह के पुत्र जीतू सिंह (26) पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। सूचना मिलते ही सुखपुरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। इस बीच, घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन उसे वाराणसी ले गये, लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका।
बताया जा रहा है कि अपायल गांव स्थित मंदिर पर आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम था, जहां से प्रसाद लेकर जीतू सिंह घर लौट रहे थे। इसी बीच, आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उनके पीठ में चाकू लगे थे। थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने बताया कि घायल युवक की मौत हो गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।