बलिया। जम्मू में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सीआईएसएफ(CISF) जवान कस्बा निवासी नीरज कुमार सिंह का शव जब सीआईएसएफ के जवान लेकर उनके आवास पर पहुंचे तो वहां मौजूद सैकड़ों लोग नम आंखों से नीरज सिंह अमर रहे के गगन भेदी नारों के साथ उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। शव देखकर घर की महिलाएं, पुरुष और बच्चे चित्कार कर उठे। पत्नी अनिता, पुत्र विशाल व पुत्री अनुष्का के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया। आवास पर भीड़ इतनी बढ़ गई गई थी कि तिल रखने तक की जगह नहीं थी। जवान का अंतिम दर्शन पाने को लोग बेताब थे। आस-पास के छतों पर भी सैकड़ों की भीड़ उनकी एक झलक पाने को आतुर थी।