
सिकंदरपुर, बलिया। ‘सड़क, बिजली, पानी’ के नाम पर सत्ता में आई ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार के विकास के दावों की पोल सिकंदरपुर में खुल गई है। कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव धीरेंद्र आनंद मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज सिकंदरपुर से मालीपुर तक जाने वाली नहर मार्ग पर गड्ढों में भरे बरसाती पानी में धान की रोपाई कर अपना अनोखा विरोध दर्ज कराया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसे विकास के मोर्चे पर पूरी तरह विफल बताया।
धीरेंद्र आनंद मिश्रा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में भी है, प्रदेश में भी है, और तो और सिकंदरपुर नगर पंचायत में भी भाजपा का अध्यक्ष है। यह तथाकथित ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार है, लेकिन हकीकत यह है कि विकास पूरी तरह से ‘जीरो’ है।” उन्होंने आगे कहा कि जिस सरकार ने बड़े-बड़े वादे करके सत्ता हासिल की थी, आज उसका विकास मॉडल और खोखले दावे जनता के सामने उजागर हो चुके हैं। सड़कों की बदहाली, जलभराव और बुनियादी सुविधाओं का अभाव यह चीख-चीख कर बता रहा है कि सरकार केवल हवाई बातें करती है, जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं।

इस विरोध प्रदर्शन में धीरेंद्र आनंद मिश्रा के साथ अभिषेक पाठक, अवधेश राम, वंश बहादुर राम, स्लाह रहमान, सोनू खरवार, विजय मिश्रा ‘पिंटू’, बलिराम मिश्रा, राकेश चौहान, बाबू अली, अमरनाथ राम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे। उन्होंने मांग की कि सरकार जनता की समस्याओं पर ध्यान दे और विकास के नाम पर किए जा रहे झूठे प्रचार को बंद करे। इस घटना ने एक बार फिर स्थानीय प्रशासन और सरकार के विकास के दावों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है, जबकि आम जनता को सड़कों पर गड्ढे और जलभराव जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।