
लखनऊ। संभल कलक्ट्रेट परिसर में पति-पत्नी (husband- wife) के बीच हुए विवाद को लेकर समझौता कराने आए लोगों के बीच उस समय तनाव बढ़ गया, जब दोनों पक्षों की ओर से महिलाओं ने एक दूसरे के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे दरोगा संजय शर्मा मारपीट करने वालों को कोतवाली ले गए। दरोगा ने बताया कि थाना धनारी के गांव खजरा निवासी युवक व गुन्नौर के मोहल्ला दौलतपुर की पुलिया की युवती दोनों पति-पत्नी (husband-wife) हैं। दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसको लेकर पति-पत्नी (husband-wife) व दोनों पक्षों के लोग कलक्ट्रेट परिसर में इकटठा थे। अचानक दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसको लेकर पति यामीन समेत पत्नी रेशमा, साली निशा व सास छोटी के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई।