
बलिया, 03 जून 2025: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के कार्यों व योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कान्हा गौशाला निर्माण में देरी पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।
जिलाधिकारी ने बताया कि बलिया, रसड़ा, मनियर, सिकंदरपुर, बैरिया, नगरा और रतसर कला में गौशाला निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में शासन द्वारा करीब 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे, जिसमें से 5.5 करोड़ रुपये जारी भी हो चुके हैं। इसके बावजूद कार्य शुरू न होने पर उन्होंने संबंधित अधिशासी अधिकारियों को भूमि संबंधी समस्याओं का उप जिलाधिकारियों के माध्यम से समाधान कर 15 जून तक निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए।
बैठक में एम.आर.एफ. सेंटर की स्थिति की समीक्षा के दौरान पाया गया कि नगरा, मनियर और चितबड़ागांव में सेंटर का निर्माण नहीं हुआ है। जिलाधिकारी ने इनका निर्माण शीघ्र शुरू करने और जहां सेंटर बन चुके हैं, वहां विद्युत कनेक्शन सहित आवश्यक कार्यवाही कर 15 जून तक इन्हें क्रियाशील करने का आदेश दिया।
वंदन योजना की समीक्षा में उन्होंने सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करने और आकांक्षी नगर योजना के तहत स्वीकृत धनराशि के बावजूद कार्य शुरू न होने पर नाराजगी जताते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा, सभी आर.ओ. वाटर कूलर का सत्यापन कर खराब इकाइयों को एक सप्ताह में ठीक कर सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित करने का आदेश दिया।
नगर पंचायत नगरा में लंबे समय से खराब ट्यूबवेल को ठीक न करने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी और अवर अभियंता का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही, नालियों की सफाई, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था और फॉगिंग सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिशासी अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने को कहा। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।