
सिकन्दरपुर, बलिया। स्थानीय एनएमजी इण्टर कालेज में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धा और उत्साह से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर हुई। इसके बाद छात्राओं ने भाषण और कविताएं प्रस्तुत कीं। इन प्रस्तुतियों में डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष, संविधान निर्माण में योगदान और सामाजिक न्याय के लिए किए गए कार्यों को दर्शाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सन्तोष शर्मा ने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल व्यक्ति नहीं, एक विचार हैं। उनके विचार आज भी समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे की प्रेरणा देते हैं। शिक्षकों ने छात्रों को डॉ. अंबेडकर के जीवन और उनके योगदान के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान बच्चों को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जितेंद्र कुमार, गजेंद्र बहादुर यादव, अनिल यादव, सनाउल्लाह, अहसानुल्लाह, गौहर खान, मनोहर कुमार आदि मौजूद रहे।