
सिकन्दरपुर, बलियाः वाराणसी से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक अखबार के तहसील संवाददाता धीरज मिश्रा के पिता रामानंद मिश्रा का मंगलवार की देर रात्रि बीमारी के चलते निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनकी उम्र 85 वर्ष थी। बीएचयू में उन्होंने अंतिम सांस ली। पूर्व में वह एडीओपं. रहे तथा योगीनाथ इंटर कॉलेज जमुई के संस्थापक व आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुई के प्रबंधक रहे। उनके निधन की जानकारी होते ही क्षेत्र के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। पत्रकार धीरज मिश्रा के घर जमुई में सांत्वना देने के लिए पत्रकारों के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधयों व सभ्रांत लोगों का तांता लगा रहा।