
सिकन्दरपुर, बलियाः क्षेत्र के लखनापार में सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ श्री बजरंग पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.उदय पासवान के निर्देशन एवं माहाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ.अशोक कुमार यादव के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम अधिकारी अवनीश चन्द्र सोनकर ने स्वयं सेवकों एवं स्वयं सेविकाओं को एन.एस.एस. के आदर्श वाक्य मै नहीं, बल्कि आप के बारे में बताया कि यह आदर्श वाक्य लोकतांत्रिक जीवन के सार को दर्शाता है। यह निस्वार्थ सेवा की आवश्यकता को बताता है और दूसरों के प्रति विचारशील होने को सिखाता है।
इसके पश्चात महाविधालय के प्राचार्य द्वारा शिविर को झंडी दिखाकर चयनित ग्राम लखनपार स्थित कंपोजिट विद्यालय दादर के लिए रवाना किया गया।
कंपोजिट विद्यालय दादर में शिविर का उदघाटन प्रधान प्रतिनिधि इन्द्रदेव चौधरी के द्वारा माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढ़ा कर की गयी। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक जवाहर प्रसाद गुप्ता ने दोनों चित्रों पर पुष्प अर्पित किया। शिविर को सफलता पूर्वक शुरू कराने के लिए माहाविद्यालय के डॉ.धरमेंद्र नाथ पांडेय, डॉ. उमाकांत यादव, डॉ.राजेश कुमार त्रिपाठी, डॉ.विनीत तिवारी, डॉ. मनजीत कुमार राय, डॉ.एस.एन.मिश्रा, डॉ.अनिल कुमार, डॉ.दिलीप कुमार, डॉ.अमरीश कुमार सिंह, डॉक्टर ज्ञान प्रकाश, डॉ. रघुनाथ शरण सिंह, डॉ.किशन सिंह, डॉ. अशोक सिंह, हरेंद्र चौधरी, मुन्ना शर्मा, सत्येंद्र तिवारी, राजू रावत, जय प्रताप, चंदन रावत, प्रियांशु यादव मौजूद रहे।