
सिकंदरपुर, बलिया। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकंदरपुर बलिया में ‘स्वच्छ कुंभ, स्वस्थ कुंभ’ अभियान के अंतर्गत ‘गंगा बचाओ, जीवन बचाओ’ एवं ‘स्वच्छ गंगा, सुंदर भारत’ थीम पर एक भव्य रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी की स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं जल संसाधनों के प्रति जन-जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उदय पासवान द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करने से हुई। रैली में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। हाथों में तख्तियां और बैनर लिए हुए छात्र-छात्राएं “गंगा बचाओ – जीवन बचाओ”, “स्वच्छ गंगा – सुंदर भारत”, “स्वच्छता ही सेवा” जैसे नारे लगाते हुए सिकन्दरपुर – नगरा मार्ग से होते हुये लखनापार चट्टी से होते हुये मुख्य मार्गों से गुजरे। रैली के उपरांत महाविद्यालय परिसर के कक्ष संख्या 13 में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने गंगा की पवित्रता एवं संरक्षण पर अपने विचार साझा किए। इस दौरान प्राचार्य प्रो. उदय पासवान ने कहा कि “गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर है। हमें इसे प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए व्यक्तिगत एवं सामूहिक प्रयास करने होंगे।” अन्य वक्ताओं ने भी जल संरक्षण, स्वच्छता और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के उपायों पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी में छात्रों को गंगा की स्वच्छता बनाए रखने और अपने आसपास के जलस्रोतों की देखभाल करने की शपथ भी दिलाई गई। इस आयोजन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए और जल संरक्षण पर भाषण भी दिए। रैली और संगोष्ठी के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि गंगा की सफाई केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय जनसम्पर्क एवं जनसूचना अधिकारी डॉ एस एन मिश्र ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवादएवं आभार व्यक्त किया और इस प्रकार की गतिविधियों को लगातार आयोजित करने का संकल्प लिया।