
सिकंदरपुर, बलिया। थाना क्षेत्र के चकखान गांव में शनिवार की रात आई बारात में हुई मारपीट में बारातियों में से जहां आधा दर्जन लोग घायल हो गए वहीं सहबाला बनकर आए दुल्हे के फुफेरे भाई की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। जबकि अगले दिन शनिवार की सुबह में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर बिना सूचना दिए शव को बलिया भेजने का आरोप लगाते हुए चौराहे को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के मुजही निवासी सुलभ राजभर के पुत्र रोहित राजभर की शादी सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के चकखान निवासी श्रीभगवान राजभर की पुत्री काजल से तय थी। बारात शनिवार की शाम को श्रीभगवान के यहां गाजेबाजे के साथ आई।

आरोप है कि बारात में द्वारचार के बाद जय माल का कार्यक्रम चल रहा था तभी श कुछ अराजकतत्वों ने किसी बात को लेकर मारपीट शुरू कर दिया, जिसमें बरतियों में से आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिसमें दूल्हे के फुफेरे भाई कृष्णा राजभर (18 वर्ष) पुत्र जितेंद्र राजभर और मोहित (15) पुत्र अवधेश, सागर (19), मनीष (18) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को लोगों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर उसी रात पहुंचकर इलाज के लिए ले गए। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद कृष्णा राजभर मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तत्काल पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। अगले दिन शनिवार की सुबह जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी हुई वे तत्काल बस स्टेशन चौराहे पर पहुंच गए तथा चौराहा जाम कर दिया। परिजनों का आरोप था कि रात के समय कृष्णा की मौत के बाद पुलिस ने परिजनों को बिना बताए शव को बलिया के लिए भेज दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे एसएचओ विकास चंद पांडेय और चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने किसी तरीके से लोगों को समझा बूझाकर तथा कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को समाप्त करवाया।

इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया (उत्तरी) अनिल कुमार झाने बताया कि 07.03.2025 को थाना सिकंदरपुर स्थानीय क्षेत्र के चौकी कस्बा सिकन्दरपुर के अन्तर्गत ग्राम चकखान में ग्राम मुजही थाना पकड़ी जनपद बलिया से बारात आयी हुयी थी जिसमें घराती पक्ष व बराती पक्ष में किसी बात को लेकर कहासुनी हुयी व विवाद हो गया । जिसके कारण कृष्णा राजभर पुत्र जितेन्द्र राजभर निवासी ग्राम अठीलापुरा थाना रसड़ा जनपद बलिया को चोट आ गयी ईलाज के लिए सी.एच.सी. सिकन्दरपुर लाया गया, ईलाज के दौराने डा0 द्वारा कृष्णा राजभर को मृत्यु घोषित कर दिया । मृतक के परिजन से प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर 04 नफर नामजद आरोपियो को पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुयी है व पुलिस व्यवस्थापन कर दिया गया है ।
