
America: नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी तीन दिन के अमेरिका (America) दौरे पर पहुंच गए हैं। रविवार को उनकी तरफ से सबसे पहले टेक्सास जाया गया जहां उन्होंने एक यूनिवर्सिटी में छात्रों से मुलाकात की, उनसे कई मुद्दों पर बातचीत हुई। उसी बातचीत के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत में बढ़ती बेरोजगारी, चीन की उत्पादन शक्ति और नफरत भरी राजनीति पर विस्तार से बात की। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दो टूक बोला कि देश में नफरत की राजनीति का माहौल है, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के जरिए मोहब्बत और भाईचारे की राजनीति शुरू की गई है। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता ने यह भी बताया कि देश को देखने का उनका नजरिया पूरी तरह बदल चुका है। इस बारे में वे बताते हैं कि भारत जोड़ो यात्रा ने मेरे काम के प्रति सोचने के तरीके को मौलिक रूप से बदल दिया। मैं कहूंगा कि इसने राजनीति को देखने के मेरे नजरिए, हमारे लोगों को देखने के मेरे नजरिए, उनके साथ संवाद करने और उनकी बात सुनने के मेरे नजरिए को पूरी तरह से बदल दिया है। इस यात्रा में सिर्फ मैं ही नहीं, कई लोग शामिल थे।