
SOG टीम व थाना खेजुरी जनपद बलिया की संयुक्त टीम द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड/ डबल मर्डर का खुलासा ।
थाना क्षेत्र खेजुरी के मासूमपुर गांव के रहने वाले पति- पत्नी की दिनांक 09.02.25 को हुई थी हत्या ।
पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सहति कुल 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) महोदय श्री अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर महोदय श्री गौरव कुमार शर्मा के नेतृत्व में SOG टीम व थाना खेजुरी पुलिस टीम को मिली सफलता ।
घटना का विवरण-
दिनांक 10.02.2025 को थाना खेजुरी पर मृतक के भाई वादी मुकदमा राधेश्याम चौरसिया पुत्र स्वः रामाशंकर चौरसिया ग्रा0 मासुमपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया हम तीन भाई हैं। घनश्याम चौरसिया, श्याम लाल चौरसिया तीनो लोगो का मकान मेन रोड पर है जिसमें छोटा भाई श्याम लाल (मृतक) व उनकी पत्नी बासमती देवी (मृतका) दोनो लोग मेन रोड पर अपने हिस्से के माकान में रहकर कोचिंग चलाते थे। मै तथा मेरा भाई घनश्याम चौरसिया गाँव में रहते है। दिनांक- 09/02/2025 को समय 9 बजे रात को मेरे गाँव के मंजय गोड़ पुत्र स्व0 रामप्रसाद ने आकर बताया कि घर के सामने दो लोग गिरे पड़े हैं। इस सूचना पर मै तथा मेरा भाई घनश्याम चौरसिया दोनो लोग पहुँचे तो देखा कि मेरा भाई श्याम लाल व भवह बासमती देवी खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं जिनकी हत्या अज्ञात व्यक्ति द्वारा किया गया है। इस सूचना पर तत्काल श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा मय फारेंसिंक टीम व अन्य अधिकारीगण के साथ घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था ।
घटना के अनारण हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किया जा रहा था । इसी क्रम में आज दिनांक 25.02.2025 को बलिया रेलवे स्टेशन के पास से मुख्य अभियुक्त अखिलेश चौरसिया पुत्र स्व0 श्याम सुन्दर चौरसिया निवासी मासूमपुर थाना खेजरी बलिया को मुखबिर की सूचना पर SOG टीम व प्रभारी निरीक्षक खेजुरी मय फोर्स द्वारा समय करीब 03.45 बजे हिरासत में लिया गया । जिसके द्वारा दिनांक 09.02.2025 की रात्रि में दोनो पति – पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया गया जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रक्तरंजित आला कत्ल चाकू व रक्तरंजित प्लास्टिक का दस्ताना बरामद हुआ इसी दस्ताने को पहन कर हत्या की घटना कारित की गयी थी । अभियुक्त अखिलेश चौरसिया के बयान व अन्य संकलित साक्ष्य से घटना में संलिप्त अभियुक्त शिवानन्द चौरसिया पुत्र रामानन्द निवासी मासूमपुर थाना खेजुरी तथा घटना के बावत उकसाने में ओझा/सोखा क्रमशः अभियुक्त अशोक कुमार वर्मा (सोखा) पुत्र स्व0 कन्हैया वर्मा निवासी मासूमपुर थाना खेजुरी व नन्द जी पासवान (सोखा) पुत्र स्व0 सुरेन्द्र पासवान निवासी हथौज थाना खेजुरी का नाम प्रकाश में लाया गया है । उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
हत्या का कारण-
अभियुक्त अखिलेश चौरसिया के माता पिता दोनो की मृत्यु वर्ष 2009 में हुई थी । अभियुक्त का ऐसा मानना था कि मृतक श्यामलाल चौरसिया द्वारा कराये गये औझैती सोखैती के कारण ही उसके माता पिता की मृत्यु हुई थी, जिसके कारण व काफी रूष्ठ था । इसी कारण उसने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया ।
नोट- हत्या के सफल अनावरण करने वाली टीम को श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा 50,000/- रू0 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है ।
संबंधित अभियोग-
- मु0अ0सं0- 15/25 धारा 103(1), 61(2),55 बी.एन.एस थाना खेजुरी, बलिया
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- - अखिलेश चौरसिया पुत्र स्व0 श्याम सुन्दर चौरसिया निवासी मासूमपुर थाना खेजरी बलिया
- शिवानन्द चौरसिया पुत्र रामानन्द निवासी मासूमपुर थाना खेजुरी बलिया
- अशोक कुमार वर्मा (सोखा) पुत्र स्व0 कन्हैया वर्मा निवासी मासूमपुर थाना खेजुरी बलिया
- नन्द जी पासवान (सोखा) पुत्र स्व0 सुरेन्द्र पासवान निवासी हथौज थाना खेजुरी बलिया
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अखिलेश चौरसिया- - मु0अ0स0-42/2020 धारा 147,148,149,302,307,323,324,504 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना खेजुरी, बलिया (नोट- इस मुकदमें में मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त अखिलेश चौरसिया उपरोक्त को 10 वर्ष कारावास एवं एक लाख तीस हजार रू0 का अर्थ दण्ड की सजा सुनाई गयी थी । इसमें अभियुक्त द्वारा मा0 उच्च न्यायालय जमानत पर दिनांक 28.01.2025 को जेल से रिहा हुआ था ।)
- मु0अ0सं0- 15/25 धारा 103(1), 61(2),55 बी.एन.एस थाना खेजुरी, बलिया
घटना का अनावरण/गिरफ्तारी करने वाली टीम- - श्री श्यामकान्त क्षेत्राधिकारी अपराध/ नगर, बलिया
- प्र0नि0 श्री मूलचन्द चौरसिया थाना खेजुरी, बलिया
- निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस बलिया
- निरीक्षक श्री विष्णु प्रताप गौतम थाना खेजुरी, बलिया
- उ0नि0 श्री हितेश कुमार प्रभारी SOG बलिया
- मुख्य आरक्षी मंगला सिंह SOG टीम बलिया
- मुख्य आरक्षी दिलीप पाठक SOG टीम बलिया
- मुख्य आरक्षी रोहित कुमार सर्विलांस टीम बलिया
- मुख्य आरक्षी देवेंद्र सरोज SOG टीम बलिया
- मुख्य आरक्षी अमरदेव यादव SOG टीम बलिया
- आरक्षी विकास सिंह सर्विलांस टीम बलिया
- आरक्षी अर्जुन यादव सर्विलांस टीम बलिया
- आरक्षी विनोद रघुवंशी सर्विलांस टीम बलिया
- आरक्षी विश्वविजय सिंह SOG टीम बलिया
- आरक्षी सूर्यप्रकाश SOG टीम बलिया
- आरक्षी पंकज सिंह SOG टीम बलिया
- का0 शिवानन्द वर्मा पुलिस लाइन बलिया
- हे0का0 विनोद कुमार थाना खेजुरी, बलिया
- का0 लव कुमार थाना खेजुरी, बलिया