
सिकन्दरपुर, बलिया। नगर के विभिन्न विद्यालयों व शिक्षण संस्थाओं में विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजन-अर्चन के साथ बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने शुभ मुर्हूत में कलम और पुस्तकों के साथ विद्यादायिनी की अराधना की। इस दौरान छात्र-छात्राएं उत्साहित नजर आए। इसी क्रम में मनियर मार्ग पर स्थित एलपीएस इंस्टीट्यूट में ज्ञानदायिनी मां सरस्वती का पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिक्षकों के सहयोग से छात्र-छात्राओं ने स्वास्तिक चिह्न बनाया व अक्षर ज्ञान प्राप्त किया। डायरेक्टर एस. के. शर्मा ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान दिव्यांश, तृप्ति, अमन, आशू, पायल, अनन्या, श्रेया शर्मा, दिव्या, सुहाना, नाहिरा, परी, रिषभ, जयशिवा, नितीश, विनायक, रामजी, रविश, आर्यन, रुद्रांश, आयांश, बेलाल, शाहरुख, आदित्य आदि मौजूद रहे।
