
प्रयागराज। पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आज ‘शाही स्नान’ के साथ महाकुंभ 2025 शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ टीमें और उत्तर प्रदेश पुलिस की जल पुलिस जगह-जगह तैनात की गई है। महाकुंभ में पहले स्नान को लेकर उम्रदराज लोगों में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। कड़ाके की ठंड के बाद भी बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं गहरे आस्था भाव से स्नान के लिए संगम की ओर बढ़ रहे हैं। विचारों, मतों, संस्कृतियों, परंपराओं स्वरूपों का गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी के तट पर महामिलन 45 दिन तक चलेगा। समुद्र मंथन के दौरान निकले कलश से छलकीं अमृत की चंद बूंदों से युगों पहले शुरू शुरू हुई कुंभ स्नान की परंपरा का सोमवार को आगाज हो गया है। दुनिया भर के धार्मिक आयोजनों में सबसे बड़ा यह मेला 26 फरवरी तक चलेगा। विदेशी श्रद्धालुओं के एक समूह ने भी पवित्र स्नान किया। दुनिया में मनुष्यों का सबसे बड़ा जमाव आज पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ‘शाही स्नान’ के साथ शुरू हो गया है।