
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र में एक साधारण मोबाइल विवाद ने दो जिंदगियां छीन लीं। योगेंद्र गिरी की मठिया गांव में शनिवार की रात दीनानाथ और उनके परिवार के ही एक युवक सुमन के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि सुमन ने दीनानाथ को धक्का दे दिया, जिससे वे खड़ंजे पर गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। गंभीर हालत में दीनानाथ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जब परिजन दीनानाथ का शव घर लेकर आए, तो यह दुखद खबर सुनकर उनकी 92 वर्षीय मां का दिल का दौरा पड़ गया और उन्होंने भी दम तोड़ दिया। एक ही परिवार में अचानक हुई दो मौतों से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश में जुटी है।