
सिकन्दरपुर, बलिया। शनिवार को विद्युत उपकेंद्र पर भाकपा माले के नेता श्रीराम चौधरी के नेतृत्व में तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों ने मनमाने बिजली बिल और कनेक्शन काटने के खिलाफ धरना दिया। उन्होंने ने डबल इंजन सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार गरीबों के साथ दोहरा व्यवहार कर रही है। एक तरफ निःशुल्क कनेक्शन देने की बात कर रही है तो दूसरी तरफ लाखों रुपए का बिल थमाया जा रहा है। दलालों के माध्यम से बिलों में हेराफेरी कर अवैध वसूली की जा रही है और जो लोग भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। नेताओं ने दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब, तेलंगाना और झारखंड का उदाहरण देते हुए बताया कि इन राज्यों में पुराने बिजली बिल माफ किए जा रहे हैं और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है, जबकि उत्तर प्रदेश में सरकार मनमानी कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक कटे हुए कनेक्शन बहाल नहीं किए जाएंगे, धरना जारी रहेगा। इस दौरान भागवत बिंद, नियाज अहमद, आनंद बिंद और सरला राजभर आदि लोग शामिल हुए।