
बलिया, ब्यूरो। बक्सर भरौली को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु पर रविवार की रात ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत दो घायल होने के बाद भरौली गोलम्बर से गाजीपुर और भरौली बलिया मार्ग एवं बक्सर में भीषण जाम लग गया भरौली गोलम्बर से गाजीपुर जिले के कुंडेश्वर के 25 किलोमीटर जाम 16 घंटे तक लगा रहा भरौली गोलम्बर से वाहनों की कतार लक्ष्मणपुर तक पहुंच गई फंसे।
रविवार की रात सवा सात बजे पुल पर दुर्घटना होने के बाद बक्सर पुलिस मौके पर पहुंच कर अपने काम में जुट गई लेकिन नरही पुलिस नदारद रहीं यहां तक कि भरौली गोलम्बर स्थित पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मी जाम में फंसे गाड़ियों के पास पहुंचना भी मुनासिब नहीं समझा। जबकि पन्नेंलाल के समय पुलिस कर्मी जाम के प्रति मुस्तैद रहते थे। यदि नरही पुलिस जाम के प्रति गंभीर होती तो 16 घंटे तक जाम नहीं लगता सोमवार की दोपहर तक जाम समाप्त हुआ इस दौरान बक्सर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों की ट्रेनें छूट गई तो यात्रियों को घंटों जाम में बिताना पड़ा जाम के चलते बच्चे विद्यालय समय से नहीं पहुंच पाए।