
सिकंदरपुर, बलिया। तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोथ नवानगर पर कैरियर गाइडेन्स के अन्तरगत कैरियर मेला का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने श्री वर्मा धर्मेन्द्र अनिल, नोडल शिक्षक श्री राम बिसुन, संग कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि त्रिलोकी यादव तथा डा० दौलत राम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोथ, डा० पंकज मिश्वा सुभाष राम, चन्दन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री अरुण पाण्डेय एवं हरेराम ने किया। प्रधानाध्यापक ने अतिथियों एवं अभिभावकों का विद्यालय परिसर में स्वगर एवं सम्मानित किया। हावाओं ने अनेक स्टाल जैसे खेलकर कलव, टीसर कार्नर डा० कर्मर, वैज्ञानिक कार्नर, पुलिस स्टान आदि कार्यक्रम किया गया।
