
सिकंदरपुर, बलिया। उपजिलाधिकारी के निर्देशानुसार गुरुवार की शाम सिकंदरपुर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज पांडेय के नेतृत्व में नगर पंचायत के कर्मचारियों ने सिकंदरपुर बस स्टेशन चौराहा है पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान पहले से अतिक्रमण फैलाए हुए ठेले तथा खोमचे वालों के अधिकतर ठेले तथा खोमचे को नगर पंचायत के वाहन पर लाद लिया तथा नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा दिया। वहीं ईओ द्वारा सख्त हिदायत दिया कि यदि अतिक्रमण पुनः फैलाया गया तो कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। हालांकि अभी अतिक्रमण जैसे-तैसे ही हटवाया गया है। बस स्टेशन चौराहे से लेकर मुख्य बाज़ार मार्ग में कई दुकानें ऐसी हैं जो नालियों पर अभी भी अतिक्रमण फैला कर छोड़ दिए हैं, जिसे प्रशासनिक अमला द्वारा नजरअंदाज करते हुए ठेले और खोमचे वालों को ही हटाया गया है। कुछ दुकानदारों के द्वारा अस्थाई रूप से दुकानों के सामने बनाए गए दुकान के रेक भी अभी तक नहीं हटवाया गया है। देखना अब यह है कि अभी भी अतिक्रमण को प्रशासन पूरी तरह हटवाता है कि केवल खाना पूर्ति करके ही छोड़ता है।