
बलिया, ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत संजय सिंह एवं अधिशासी अभियंता,विद्युत नगर श्री नरेंद्र प्रकाश से कहा कि कार्ययोजना बनाकर यह सुनिश्चित किया जाय कि आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो तथा विद्युत फाल्ट होने पर तत्काल ठीक हो सके। सब स्टेशन वार प्लानिंग करते हुए ठेकेदारों से वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाय एवं आम जनमानस को आने वाली विद्युत संबंधी समस्याओं का त्वरित रूप से संज्ञान लेते हुए यथाशीघ्र उसका निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी श्री डी0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री कृपा शंकर एवं श्री अनिल कुमार झा तथा नगर मजिस्ट्रेट श्री इंद्रकांत द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।