
सिकंदरपुर, बलिया। समाजवाद के पुरोधा रहे सिवानकला के पूर्व प्रधान स्व.अजीजुद्दीन की दशवीं पुण्य तिथि पर श्रद्धा पूर्वक याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उनके अनुज सिकंदरपुर विधायक जियाउद्दीन रिजवी के द्वारा आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री राजधारी सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि बैरिया विधायक जय प्रकाश अंचल एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह रहे। मुख्य अतिथि राजधारी सिंह ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए स्व. अजीजुद्दीन साहब के जीवन के स्मृतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अजीजुद्दीन साहब एक खुली किताब की तरह थे, जो भी उस किताब का अध्यन करता था उसे सामाजिकता और मानवता को सार्वजनिक जीवन में निभाने का सिख मिलता था। उन्होंने आजीवन अपने गांव के विकास के बारे में सोचा।अपने गांव एवं क्षेत्र की एकता एवं आपसी सौहार्द को कायम रखने में उनका अपूरणीय योगदान रहा। उनका व्यक्तित्व पार्टियों से ऊपर था, जिसका प्रतिफल के रूप में क्षेत्रीय विधायक मो०जियाउद्दीन रिजवी एवं सिवानकला के प्रधान तारिक अजीज गोलू हम लोगो के बीच है।
विशिष्ट अतिथि बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि प्रधान जी मेरे पिता जी के अति करीबी थे।बचपन से ही उनका सानिध्य मिला, जो आज भी मेरे जीवन की अनमोल धरोहर के रूप में मेरे अंदर मौजूद है, जो समाज सेवा की हमेश मुझे प्रेरणा प्रदान करती है। विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के सचिव यशपाल सिंह ने कहा कि अजीजुद्दीन साहब के साथ मुझे काम करने मौका मिला, जो हमेशा मुझे प्रेरणा देता है।उनका हम लोगो के बीच से चला जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है। अंत में आए अतिथियों का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय विधायक मो. जियाउद्दीन ने कहा कि मैं आज जहां हु वो मेरे बड़े भाई के आशीर्वाद का प्रतिफल है।स्वागत करते हुए जियाउद्दीन रिजवी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि आज भी उनकी सिख मुझे हमेशा प्रेरणा देने का काम करती है। उन्होंने ने कहा कि मेरे बड़े भाई ने मुझे पिता जी के कमी को महसूस नहीं होने दिया। उनके दिखाए रास्ते पर चलने के लिए संकल्पित हूं।
उनके पुत्र सिवान कला के प्रधान तारिक अजीज गोलू ने भी श्रद्धांजलि सभा में आये अतिथियों का स्वागत किया।श्रद्धांजलि सभा को भोला सिंह,सुरेश सिंह, सुरेन्द्र यादव, रामवध शर्मा, राम जी यादव, मुन्नीलाल यादव, भीष्म यादव, अनंत मिश्रा, शिव जी त्यागी, गुरुजलाल राजभर, जयप्रताप सिंह, मीरा देवी, जितेश सोनी, सुदामा राय, रणजीत राय, त्रिलोकी यादव, बड़ेलाल चौहान, सत्यप्रकाश यादव, राजिक रिजवी, कृष्ण कुमार यादव, अतुलेश यादव, देव नारायण यादव, संतोष यादव, हृदय यादव,.हीरालाल गौड़, सुनील कन्नौजिया, बबलू सिंह आदि लोगो ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके स्मृतियों पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता लल्लन प्रसाद कन्नौजिया एवं संचालन दिग्विजय सिंह ने किया।