
सिकंदरपुर (बलिया)। खेजुरी थाना क्षेत्र के जिगिरसण्ड गांव में जहरीले जंतु के काटने से एक किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। शुक्रवार शाम को जिगिरसण्ड (यादव बस्ती) निवासी दिलीप यादव (15 वर्ष) पुत्र रामजी यादव घर में दीपक जला रहा था। उसी दरम्यान बगल में रखे उपले से निकल कर सर्प घर में घुस गया। अंधेरा होने की वजह से दिलीप का पैर सर्प पर पड़ और उसे डस लिया। युवक ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन उसे लेकर रतसर स्थित मिशन पर ले गये। जहाँ से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।