
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं आपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे चोरी/ लूट /नकबजनी/ की रोकथाम हेतु अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह महोदय प्रभात कुमार के कुशल के निर्देशन में सहतवार पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को थानाध्यक्ष दिनेश पाठक मय हमराह फोर्स के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अभियुक्त में मामूर थे कि मुखबीर खास की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 277/24 धारा 376 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त मोनू कुमार शर्मा उर्फ जय सिंह पुत्र जोगेन्द्र शर्मा निवासीग्राम बिनहा का मठिया थाना सहतवार जनपद बलिया को रेलवे स्टेशन सहतवार के पास चाय की दुकान से आज दिनांक 18.11.2024 को समय करीब 12.25 बजे गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. मोनू कुमार शर्मा उर्फ जय सिंह पुत्र जोगेन्द्र शर्मा निवासीग्राम बिनहा की मठिया थाना सहतवार जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 277/2024 धारा 376 भादवि थाना सहतवार जनपद बलिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. SO श्री दिनेश पाठक थाना सहतवार जनपद बलिया ।
2. का0 रुकशाद खान थाना सहतवार जनपद बलिया ।
3. का0 धीरज कुमार यादव थाना सहतवार जनपद बलिया ।
4. का0 सुरेन्द्र कुमार यादव थाना सहतवार जनपद बलिया ।