
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की परीक्षा में निगरानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI से कराने पर प्रश्नपत्र की शुचिता प्रभावित करने के लिए परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम STRONG ROOM में पहुंचना आसान नहीं होगा। प्रश्नपत्र रखे जाने के बाद परीक्षा केंद्र का स्ट्रांग रूम लाक कर दिया जाएगा। वहां लगाए गए एआइ आधारित कैमरे में यह पहले से इंस्टाल कर दिया जाएगा कि परीक्षा के दिन कितने बजे के पहले स्ट्रांग रूम नहीं खोला जाएगा, जब खोला जाएगा तो उस समय कितने लोगों की मौजूदगी रहनी है। कितने बजे उसे लाक किया जाना है। इससे भिन्न स्थिति बनने पर यूपी बोर्ड मुख्यालय एवं शिविर कार्यालय लखनऊ में बने राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम की एलईडी LED वाल पर ब्रेकिंग खबर की तरह अलर्ट फ्लैश दिखने लगेगा। इससे समय रहते प्रश्नपत्र लीक किए जाने जैसी घटना को रोका जा सकेगा।
यूपी बोर्ड ने तकनीक को बनाया हथियार
तकनीक के दौर में प्रश्नपत्र की सुरक्षा से लेकर नकलविहीन परीक्षा के आयोजन के लिए यूपी बोर्ड ने तकनीक को ही हथियार बनाया है। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रश्नपत्रों की निगरानी एआइ से कराने की तैयारी पूरी कर ली है।
एआइ AI आधारित लाइव सीसीटीवी CCTV सर्विलांस सिस्टम स्थापित करने एवं संचालित करने के लिए अनुभवी सेवा प्रदाताओं (केवल केंद्रीय/राज्य पीएसयू सेवा प्रदाता) से यूपी बोर्ड सचिव ने ई-निविदा (टेंडर) आमंत्रित आमंत्रित किया है।
करीब आठ हजार स्ट्रांग रूम मानते हुए निगरानी व्यवस्था बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। राज्यस्तरीय दोनों कंट्रोल रूम में करीब 160 कंप्यूटर लगाकर हर जिलों के सभी परीक्षा केंद्रों की आनलाइन निगरानी कराई जाएगी। कंट्रोल रूमों के एलईडी LED वाल पर परीक्षा केंद्रों की लाइव लोकेशन दिखती रहेगी।