
सिकन्दरपुर, बलियाः सन्तोष शर्मा, सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के लिए शुक्रवार को व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर समापन किया। सिकन्दरपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह तीन बजे से ही सभी व्रती छठ घाटों पर पहुंचने लगी थीं। कोसी से सभी घाट जगमग कर रहे थे। हर जगह केवल छठ के गीत सुनाई दे रहे थे। व्रती महिलाएं व पुरुष सूर्य भगवान की लाली को देखने के लिए एक घंटा पहले से ही पानी के अंदर हाथ जोड़ कर खड़े रहे। सड़क हो या छठ घाट हर जगह शुद्धता का विशेष ख्याल रखा जा रहा था। व्रतियों में कई ऐसे भी थे, जो अपनी मुरादें पूरी करने के लिए जमीन पर लेट कर छठ घाटों तक का सफर तय कर रहे थे। वहीं कुछ व्रती लंबे समय तक अपनी मुरादों को पूरी करने लिए पानी के अंदर जमे थे।
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का किया पारण
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ शनिवार को लोक आस्था का चार दिनी महापर्व डाला छठ संपन्न हुआ। उदित होते ही भगवान भास्कर को नदी, तालाब, सरोवर के पानी में लाखों व्रती महिलाओं ने अर्र्घ्य देकर पुत्र के दीर्घायु व परिवार के मंगल की कामना की। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न घाटों पर सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रती महिलाओं ने घाट और घर पर बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद प्रसाद वितरण कर व्रत का पारण किया।

घाटों पर सतर्क रहे पुलिस के जवान
आलम यह रहा कि तीन बजे भोर से ही व्रती महिलाएं घाटों पर पहुंचने लगीं। इस दौरान बच्चों ने घाटों के पास जमकर पटाखे छोड़े। आग से बचाव के लिए विभिन्न समितियों द्वारा ड्रम में पानी तथा बोरियों में बालू भरकर रखा गया था। इसके अलावा ध्वनि यंत्र से समितियों द्वारा बार-बार सुरक्षा की चेतावनी दी जा रही थी तथा समिति के सदस्य एवं पुलिसकर्मी भ्रमण करते रहे। थाना अध्यक्ष विकास चंद पांडेव व चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी लगातार घाटों पर चक्रमण करते रहे।
समाजसेवियों ने छठ घाट पहुंच कर लिया आशीर्वाद
इस दौरान नगर के सभी छठ घाटों पर चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जयसवाल अपने सहयोगियों के साथ लगातार भ्रमण करते रहे। वहीं पूर्व में चेयरमैन पद के प्रत्याशी रहे गणेश सोनी अपने सहयोगियों के साथ हर घाट पर भ्रमण करते रहे तथा घाट पर पहुंचकर व्रतियों से आशीर्वाद लिया। पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी डॉक्टर उमेश चंद, प्रयाग चौहान, डॉ आशुतोष गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, राजकुमार जायसवाल, जितेश सोनी आदि भी अपने सहयोगियों के साथ घाटों पर मौजूद रहे।