सिकंदरपुर, बलिया। क्षेत्र के करमौता निवासी ख्याति प्राप्त हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं जनहित औषधालय के संस्थापक स्व. डॉ उमाशंकर राय के तृतीय पुण्यतिथि उनके पैतृक निवास स्थान पर मनाई गई। उनके पुत्र क्षेत्र के जाने माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप राय ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते समय डा. संदीप राय भावुक हो गए। अपने पिता को याद करते हुए डा. संदीप राय ने कहा कि मेरे पिता मेरे आदर्श हैं तथा उनके पद चिन्हों पर चलने का मैं निरंतर प्रयास कर रहा हूं। चिकित्सा के क्षेत्र के समर्पण एवं सद्भाव की भावना मैंने उनसे ही सीखा है तथा उसका अनुपालन करते हुए आगे बढ़ रहा हूं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुई तथा पाठ कर रहे लोगों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। इस दौरान उमेश तिवारी, रत्नेश राय, शिवकुमार राय, निशांत राय, मुकेश राय, मनिन्दर राय, शर्मा जी राय, अभिषेक तिवारी, अमरनाथ चौहान, आदित्य राय आदि मौजूद थे।