बलिया। रसड़ा के सवरूपुर गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज बस और जीप के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जीप में सवार लोग रसड़ा के नाथ बाबा मंदिर में शादी समारोह से लौट रहे थे। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों में महिलाएं, पुरुष और छोटे बच्चे भी शामिल हैं।
हादसे में पार्वती (20), सुभावती (25), शांति देवी (35), कुसुम (26), रूबी (22), विमलावती (60), गुलाब (60), शोभा देवी (30), अक्षांश (4), जितेंद्र (35), शुभम (2), जवाहर (30), काजल (26), शांति देवी (35), रितिका (4) और ऋषिकेश (2) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
दुल्हा कमलेश ने बताया कि वह अपनी मारुति कार में था और उसके पीछे कमांडर जीप में उसके परिवार और रिश्तेदार बैठे थे। जैसे ही जीप सवरूपुर गांव के पास पहुंची, अचानक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।
हादसे में पार्वती (20), सुभावती (25), शांति देवी (35), कुसुम (26), रूबी (22), विमलावती (60), गुलाब (60), शोभा देवी (30), अक्षांश (4), जितेंद्र (35), शुभम (2), जवाहर (30), काजल (26), शांति देवी (35), रितिका (4) और ऋषिकेश (2) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
दुल्हा कमलेश ने बताया कि वह अपनी मारुति कार में था और उसके पीछे कमांडर जीप में उसके परिवार और रिश्तेदार बैठे थे। जैसे ही जीप सवरूपुर गांव के पास पहुंची, अचानक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।