
बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के नरही चट्टी के समीप शुक्रवार को अज्ञात वाहन के धक्का से बाइक सवार 55 वर्षीय अधेड़ सवार की मौत हो गई।सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पकड़ी थाना क्षेत्र के पूर निवासी श्यामनारायण गुप्त पुत्र स्व.महेश प्रसाद गुप्त गांव में ही हार्डवेयर की दूकान करते हैं। वह शुक्रवार को दूकान के सामानों की खरीदारी हेतु बाइक द्वारा रसड़ा गए थे।खरीदारी के बाद वह बाइक द्वारा अपने गांव पूर वापस आ रहे थे और जैसे ही नरही चट्टी के समीप पहुंचे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया।जिससे सड़क पर गिर कर वह गम्भीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना के बाद मौके पर इकट्ठा लोगों ने इलाज हेतु श्यामनारायण को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।जहाँ जांच के बाद डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।शायमनारायन के सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और इस दौरान उनके दरवाजे पर पड़ोसियों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
जानकारी के अनुसार पूर निवासी श्यामनारायण गुप्ता पुत्र स्व:महेश प्रसाद गुप्ता की गांव में ही हार्डवेयर की दुकान है वह शुक्रवार को दुकान बंद करके दुकान का सामान लाने बाइक द्वारा रसड़ा गया था।सामान लेकर बाइक द्वारा अपने घर आ रहा था जैसे ही नरही चट्टी के समीप पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिसकी चपेट में आकर वो गम्भीर रूप से घायल हो गया वहां से गुजर रहे लोगों ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलने ही स्थानीय पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।